इनेलो ने दिया समर्थन, उपायुक्त को सौंपेगे ज्ञापन
अंडरपास संघर्ष समिति के आह्वान पर आगामी 2 मार्च को ग्रामीण अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर पाली फाटक से रेवाड़ी तक पैदल मार्च करेंगे तथा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे। प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में चल रहा ग्रामीणों का धरना आज 36वें दिन में प्रवेश कर गया। युवा इनेलो नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर धरना व पैदल मार्च को अपना व पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन दिया। एडवोकेट नीरज डहनवाल ने कहा कि इनेलो पार्टी ग्रामीणों की इस जायज मांग को पूरा समर्थन करती है तता ग्रामीणों के साथ मजबूती से खड़ी है. श्री डहनवाल ने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की इस जायज मांग पर तुरंत प्रभाव से अमल कर अंडरपास निर्माण शुरु करना चाहिए। उधर, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंचों ने आकर भी धरने व पैदल मार्च को अपना समर्थन दिया।