अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, भारतीय वन सेवा की अधिकारी रही अमरेन्द्र कौर व नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक दीपा गुहा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ’संयुक्त देयता समूहों को बढ़ावा देने वाले संस्थान’ का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। इस विषय पर प्रेस वार्ता करते हुए बैंक के महाप्रबंधक प्रशान्त यादव ने बताया कि महेन्द्रगढ़ सहकारी बैंक द्वारा करीब 2000 महिलाओं को स्वयं सहायता व संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से 6 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है। नाबार्ड द्वारा इस बैंक को संयुक्त देयता प्रोमोटिंग संस्थान का दर्जा दिया गया है जिसका उदेद्श्य अधिक से अधिक संयुक्त देयता समूहों का गठन व वित्तपोषण करना है।
बैंक के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि नाबार्ड द्वारा सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार दिए जाने से बैंक का निदेशक मंडल उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महेन्द्रगढ़ सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका हो। बैंक के सभी कर्मचारी भी इस पुरस्कार के मिलने से प्रसन्न हैं। अंत में महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने बताया कि बैंक की इस सफलता के पीछे निदेशक मण्डल का मार्गदर्शन, नाबार्ड व हरको बैंक का बहुमूल्य सहयोग तथा कर्मचारियों का अथक श्रम है। साथ ही उन्होंने नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री ओमपाल छोक्कर का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक कुमार, बलजीत सिहॅं, प्रभाकर, राजेश कुमार, सतीश कुमार, गजराज सिंह, शक्तिपाल, सुरेन्द्र व संजय सहित बैंक के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।