एसडीएम ने किया अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में हुआ। रेवाड़ी में जिला सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं का समाज में अलग योगदान देने और अनेक क्षेत्र में परचम लहराने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए 30 मॉडल क्रेच का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त हरियाणा के जन आंदोलन की शुरुआत भी की।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं पर देवता वास करते है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का बहुत बड़ा स्थान है। नवरात्रों में बेटियों के बिना देवी की पूजा पूर्ण व सम्पन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज के युग में नारी ने हर मुकाम हासिल कर लिया है। दुनिया की ऐसी कोई मंजिल नहीं जो नारी से अछुती हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में आगे है। उन्होंने कहा कि एक महिला ही है जो परिवार के साथ-साथ अन्य जिम्मेवारियों को भी बखूबी संभाल रही है। महिलाओं ने कई क्षेत्रों में अव्वल रहकर देश का नाम ऊंचा किया है।
एसडीएम रविन्द्र यादव ने कहा कि हमें बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए तथा बेटियों को भी बेटों की तरह आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान करने चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी समाज लड़कियों को गुणवत्तापरक शिक्षा के अवसर और उचित सम्मान दिए बिना प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लड़कियों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर लडिक़यों व महिलाओं ने कहानी व कविता के माध्यम से अपने-अपने विचार रखें।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठï कार्य करने वाली महिलाओं व लड़कियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिनमें राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली सोरना को 21 सौ रूपए व प्रशस्ति पत्र, 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रदेश में अव्वल रहने वाली भावना, दसवीं कक्षा में अव्वल रहने वाली कोमल, जिला में बेस्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर प्रोमिला, नीरू शर्मा, सीमा, दीपमाला, राजेश्वरी, बिमला, राजबाला, अमलकौर, बिमला, लक्ष्मी व शकुंतला, बेस्ट आशा वर्करों में सरोज, ललिता, सुनिता, मीना, मनिता, ज्योति, सुमन बाला, अनिता, देवलावास की सरपंच सुमित्रा देवी व मौतला खुर्द की सरपंच अनिता देवी, एसबीएम में प्रीति शर्मा, अमिता यादव, व पुष्पा शर्मा, चाईल्ड केयर इंस्टीटयूशन की सोरना, वर्षा, नंदिनी, स्टेला, सपना व मान्या, स्वयं सहायता समूह की प्रीति, पूनम, सुशीला व सुनीता सहित सीडीपीओ शालू यादव शामिल रही।
इसके अतिरिक्त खण्ड एवं ग्राम स्तर पर भी महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सीटीएम रोहित कुमार, सीएमजीजीए डॉ मृदुला सूद, डीडीपीओ एचपी बसंल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संगीता, सीएमओ डॉ सुशील माही, एसएमओ डॉ विजय प्रकाश, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, शशि बाला आदि मौजूद रही