अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर पर्यावरण को बचाने में बताई योग की ताकत

अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था सर्व देशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के आव्हान पर सत्य सनातन वैदिक धर्म, पतंजलि योगपीठ परिवार, आर्य समाज के परिवारों में सोमवार को सुबह 9 बजे यज्ञों का आयोजन घर घर पर हुआ।

वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी व पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में यज्ञ महत्वपूर्ण भूमिका का वैज्ञानिक स्वरूप देने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से परम् पूज्य स्वामी रामदेव, पूज्य आचार्य बालकृष्ण के परम शिष्य  यज्ञ को समर्पित जीवन पूज्य स्वामी यज्ञदेव के ब्रह्मत्व  में पतंजलि योगपीठ के लाखों कार्यकर्ताओं ने जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन यज्ञों का आयोजन घर घर हुआ।

यज्ञ का वैज्ञानिक स्वरूप समझाते हुए स्वामी यज्ञदेव ने यज्ञ को भी रोग निवारण की एक पद्धति पैथी से हम प्रार्यवरण स्वच्छता एवं रोगमुक्त विश्व का निर्माण कर सकते हैं।  अनेक ऐसी यज्ञ सामग्री अग्नि को समर्पित कर हम घर को हानिकारक वायरस बैक्टीरिया मुक्त व स्वच्छ बना सकते हैं

यज्ञ एक संपूर्ण विज्ञान है यज्ञ में होमें हुए द्रव्य रूपांतरित होकर के गैस रूप में पार्टिकल्स के रूप में एवं एनर्जी के रूप में रूपांतरित हो जाते हैं और जब वह गैस रूप में रूपांतरित होता है तो उसके अंदर कई सारे प्रकार के कंपोनेंट्स पाए जाते हैं जिसमें एंटी एफ्लीमेट्री ,एंटीकैंसर एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी के साथ-साथ अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करने वाले होते हैं जिसको श्वसन प्रणाली द्वारा हम इन्हेल कर विशेष स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं तथा पर्यावरण का पोषण संवर्धन एवं संतुलन भी कायम होता है यज्ञ से निकलने वाले पार्टिकल जब वायुमंडल में आते हैं तो उससे रेडिएशन भी कम होता है, इतना ही नहीं इसके अंदर कुछ ऐसे भी कंपोनेंट्स परफराल आदि जोकि स्ट्रेस हार्मोन को कम कर गुड हारमोंस को बढ़ाने का भी काम करता है अर्थात यज्ञ से तन की व्याधिया, मनकी व्याधिया दूर होती हैं और मानवीय चेतना का उत्कर्ष कर हमें अति मानव चेतना की ओर अग्रसर करती है। यज्ञ भौतिक जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य देने के साथ आध्यात्मिक जीवन में भी उत्कर्ष प्रदान करता है। इस आयोजन में महिला पतंजलि योग समिति की जिलाप्रभारी बहन कांता यादव, महामंत्री बहन गीता, तहसील प्रभारी बहन राजेश, सुशीला, भारत स्वाभिमान प्रभारी युद्धवीर, पतंजलि योग समिति तहसील व यज्ञ प्रभारी दयानंद आर्य, तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य ने यज्ञ का रेवाडी जिले से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *