विभिन्न संगठनों ने क्षतिग्रस्त अम्बेडकर चौक की मुरम्मत एवम सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक की मुरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। अभी हाल ही में किसी अज्ञात वाहन द्वारा अम्बेडकर चौक की सीढ़िया एवम स्टील रैलिंग तोड़ी हुई हैं। सीटीएम रोहित कुमार के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौपा।सी टी एम साहब को प्रतिमा के बारे अवगत कराकर अनुरोध किया गया,कि क्षतिग्रस्त अम्बेडकर चौक की मुरम्मत करवाकर इसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए ।ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्प्लाइज फैडरेशन ,सेवा स्तम्भ ने मिलकर प्रशासन से पुरजोर मांग है की यथाशीघ्र अम्बेडकर चौक की मुरम्मत करवाकर इसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए तथा कमेटी को इसकी साफ सफाई बारे आदेश दिए जाएं । ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से भगतसिंह सांभारिया,गजराज सिंह बुडपुर, ओमप्रकाश हुसैनपुर, जगदीश ड़हीनवाल , कांशीराम खिच्ची आदि उपस्थित रहे ।