हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज कुमार ने करोना महामारी से बेहाल लोगों की मदद करने के लिए अपने फोन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह 9817279258 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकता है। उन्होंने बताया कि वह अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा बनाई गई प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन, प्लाज्मा और अस्पतालों में बेड के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने अपने फोन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि हर संभव प्रयास करेंगे लोगों की मदद के लिए और इस महामारी के समय बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के हर एक आदमी की मदद करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि सरकार भी अपने कोई हेल्पलाइन नंबर जारी करें जिससे लोगों को अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधित सेवा उपलब्ध हो सके।उन्होंने बताया कि उनके लिए राजनीति बाद में पहले जनसेवा है