अग्रवाल धर्मशाला रेवाड़ी में ‘‘आधुनिक जीवन शैली एवं कैंसर’’ विषय पर सेमिनार हुआ आयोजित

पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम एवं उम्मीद कैंसर सेंटर उजाला सिग्नस, रेवाड़ी के सौजन्य से दिनांक 07 मार्च 2021 को अग्रवाल धर्मशाला रेवाड़ी में ‘‘आधुनिक जीवन शैली एवं कैंसर’’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ- सचिन शर्मा (एफ एस ओ) फूड एवं ड्रग एडमिनिस्टेªशन, हरियाणा सरकार उपस्थित रहे। मंच संचालन रोटेरियन जे पी चौहान ने किया।

डा- (कर्नल) आर रंगा राव, वी-एस-एम-, चेयरमैन पारस कैंसर सेंटर ने कैंसर से बचाव, जांच व उपचार के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कैंसर से सम्बन्धित मिथ्याओं एवं भ्रांतियों को दूर कर लोगों को जागरूक किया। डॉ- मानसी चौहान, कैंसर विशेषज्ञ पारस हॉस्पिटल ने भी स्तन कैंसर के बारे विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण तथा स्वयं जांच के तरीके भी बताएं। इस आयोजन का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। कुछ कैंसर रोगियों ने कैंसर विशेषज्ञों से मौके पर परामर्श लिया।

पारस हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार में उपस्थित समाज के विशिष्ट व्यक्तियों राधेश्याम गुप्ता (अग्रवाल समाज), नरेन्द्र बतरा (पंजाबी समाज), गजराज सिंह चौहान (राजपूत समाज), अशोक सिंघल (लायन्स क्लब), कर्णसिंह (उद्योग संगठन), दिनेश कपूर (हमारा परिवार एसोसिएशन), हरीश मलिक (नव प्रेरणा सोसायटी), नरेश गोयल (डी-एस-पी-) रमेश वशिष्ट (आर-एस-ओ-) संतराम (भूतपूर्व तहसीलदार) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ- पवन गोयल, डां- उत्कर्ष, अरुण गुप्ता (आरएसओ), उदय सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश शास्त्री, मनीष अरोड़ा, संगीता चौहान, रूचि चौहान आदि व अन्य मौजूद रहे।

संदीप नागर एवं देशराज सिंह पारस हॉस्पिटल तथा रोटेरियन जे-पी-चौहान सेमिनार के सफल आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम समापन पर अग्रवाल समाज द्वारा पारस हॉस्पिटल की सम्पूर्ण टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पारस हॉस्पिटल कैंसर सेंटर चेयरमैन डा-ॅ (कर्नल) रंगा राव ने लोगों के आग्रह पर जिला रेवाड़ी में कई जगहों पर इसी प्रकार के सेमिनार आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *