अचार मुरब्बा- सोस बनाने की फैक्ट्री का नाबार्ड ने किया शुभारंभ

IMG-20210109-WA0038

एफपीओ कुंड द्वारा संचालित मसाले बनाने अचार मुरब्बा जैम सोस इत्यादि बनाने की फैक्ट्री का डीडीएम नाबार्ड जगदीश परिहार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री परिहार ने बताया कि यह एफपीओ उपभोक्ताओं को शुद्ध गुणवत्ता युक्त मसाले आचार मुरब्बा जेम जूस सोस आदि उचित रेट पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि हम सभी को स्वस्थ रखने के लिए मसालों में मिलावट से बचने के लिए अपनों के उत्पादकों का ही प्रयोग करें। इस अवसर पर एसपीओ के चेयरमैन रिटायर्ड निदेशक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय  डॉक्टर एचडी यादव ने कहा कि ज्यादातर बीमारियां मिलावटी मसालों के इस्तेमाल से बचने के लिए एफपीओ के मसाले अचार मुरब्बे का ही प्रयोग करें। इस अवसर पर आगामी योजनाओं जैसे मसाले सब्जी फलों के परीक्षण पशु आहार सरसों से कच्ची घानी का तेल निकालने की बड़ी फैक्ट्री एफपीओ लगाएगी जिससे क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर रतीराम चेयरमैन कृष्णा फाउंडेशन रेवाड़ी भी मौजूद थे। इस अवसर पर धर्मपाल मनेठी, दिलबाग सिंह पाडला, घनश्याम कोलाना भूप सिंह आर्य गोविंदपुरी राम भतेरी अहरोद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *