कनीना उपमंडल के गांव करीरा में लगे मोबाईल टावर से अज्ञात चोर 12 सेल चोरी कर ले गये। इस बारे में ईसराना निवासी बीफॉरएस कम्पनी के सुपरवाईजर मनोज कुमार ने कनीना थाने में दी यिशकायत में बताया कि अज्ञात चोर करीरा टावर से अमर रुजा कम्पनी के 12 बैटरी सेल चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।