कांग्रेसी नेता राव अर्जन सिंह की ओर से आज 4 फरवरी को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उनके निजी सचिव अमन कुमार ने बताया कि अटेली की अनाज मंडी स्थित उनके कार्यालय में होने वाला सम्मेलन शाम 4 बजेे होगा। किसान सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये 3 कृषि काले कानूनों को लेकर सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। किसान सम्मेलन में राव अर्जुन सिंह व दूसरे इन काले कानूनों को लेकर दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भाजपा नीति केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई हैं।