अटेली नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यो को लेकर कस्बे के एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई मांगी हैं। अटेली क स्बे के वार्ड 10 निवासी संदीप ने सूचना के अधिकार के तहत 11 बिंदूओं की सिलसिलेवार जानकारी मांगी हैं। मांगने वाले ने मांगी गई आरटीआई की सत्यापित कॉपी के लिए निर्धारित फीस देने के बाद भी कही हैं। पहले बिंदू में 19 जून 2020 से पहले अलॉटेड टेंटर्स, वक्र्स के पेटे किन-किन ठेकेदारों क अवधी बढ़ाई तथा किन ठेकेदारों को भुगतान किया गया। इस अवधि से पहले के टेंडर की राशि का भुगतान व बाद किया गया। इसकी पूरी सूची, पूर्ण होने की प्रतिलिपि मांगी हैं। इस अवधि के बाद कितने ठेकेदारों को भुगतान दिया गया उन सभी का बिल की की कापी, एमबी की नकल, रनिंग पेमेंट आदि दी जाये। 18 जून 2020 के बाद अटेली नपा की कितनी समान्य बैठक हुई इन सभी का विवरण तथा उनमें पारित प्रस्ताव आदि के बारे में भी जानकारी मांगी हैं। इसके अलावा नपा के 1 जनवरी 2020 स ेलेकर अभी तक के अटेली नपा के सभी बैंकों के खातों की स्टेटमेंट की प्रतिलिपि भी मांगी हैं। आरटीआई मांगने वाले संदीप ने कहा कि इस सूचना के आधार पर अटेली नपा में हो रहे विकास कार्याे के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।