अटेली हलके से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राव अर्जुन सिंह ने कहा है कि अटेली को उपमंडल बनाने की भाजपा व स्थानीय विधायक की नीयत में खोट हैं। इस मसले में स्थानीय विधायक व तत्कालीन डिप्टी स्पीकर संतोष यादव क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं। राव अर्जुन सिंह ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जब मुख्यमंत्री ने डिप्टी स्पीकर के माध्यम से उपमंडल बनाने के लिए तीन साल पहले रिपोर्ट तैयार हो चुकी है तो इसकी मांग करना अनुचित हैं। भाजपा अटेली को उपमंडल बनाने के लिए कोरी राजनीति कर रहे हैं। अटेली से पहले नांगल चौधरी का नाम उपमंडल के लिए आना तर्कसंगत नहीं हैं। स्थानीय नीयत की खोट नहीं है तो मुख्यमंत्री पर दबाब बना कर जल्द से जल्द अटेली को सब डिवीजन बनवाये। भाजपा ने तत्कालीन डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का 5 साल का कार्यकाल निकालने के साथ वर्तमान विधायक का भी डेढ़ साल का समय गुजर चुका है। विधायक ने दौंगड़ा रैली में भी अटेली को सब डिवीजन बनाने की घोषणा होने की बात कही थी लेकिन परिणाम शून्य रहा।