अटेली नगरपालिका के चेयरमैन जितिन अग्रवाल को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन का युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अटेली के कस्बे के मुकेश गर्ग को युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। सम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री मोहित जैन की ओर से जारी नियुक्त पत्र में यह जिम्मेदारी का दायित्व दिया गया हैं। अपीन नियुक्ति पर नपा प्रधान व गर्ग ने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल व प्रदेशाध्यक्ष विनोद जैन सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग समेत सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। नपा प्रधान ने कहा कि अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी को अग्रवाल समाज के लोगों का साथ ले कर उनके हित, कल्याण के लिए दूसरे समाज के लोगों से मिल कर महाराज अग्रेसन द्वारा दिये गये सिद्धांतों पर चल कर राष्ट्रनिर्माण के लिए लगातार प्रयास किये जाएंगे।