बजट सत्र से लौटने के बाद शुक्रवार को अटेली स्थित कार्यलय पर लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे
विधानसभा के बजट सत्र से लौटे अटेली विधायक सीताराम यादव ने अपने कार्यालय स्थित लोगों की शुक्रवार को जनसमस्याएं सुनी तथा क्षेत्र के लोगों को अब की बार का बजट सत्र काफी फलदायक व अटेली के लिए विकास दायक सिद्ध होन का दावा किया। विधायक ने जनसमस्याएं सुनते हुए कहा कि अटेली तहसील को उपमंडल का दर्जा देने सहित गांव दौगड़ा को उपतहसील बनाने के 3 तारांकित तथा 25 अतारांकित प्रश्न उठाये। विद्यानसभा के सभी गांवो की ढ़ाणियों में बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए सभी 72 कृषि फीडरों में पैट ट्रांसफार्मर लगाये जाएंगे। वर्तमान में 37 पैट ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। शेष ये ट्रांसफार्मर तीन माह के अंदर लगा कर कुंओं व ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों को सिगल फेस में घरेलू बिजली मिल सकेगी। विधायक ने कहा कि इस बारे में बजट सत्र में अतारांकित प्रश्न में लिखित जबाब मिला हैं। बड़े दिनों से कुओं व ढ़ाणियों में रहने वाले 72 कृषि फीडरों में बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी। विधायक सीतराम यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि श्यामपुरा माइनर की आरसीसी होने के साथ इसक विस्तार भी किया जाएगा। इसके अलावा कनीना से कपूरी वाया ककराल रोड को 18 फीट चौड़ा करने कार्य मंजूर हो जाएगा। अटेली क्षेत्र की सभी नहरों, माइनरों पर पुलों का निर्माण करा कर खेतों में आने जाने के लिए किसानों को राहत प्रदान की जाएगी, इन सभी के लिए बजट मंजूर होने के साथ तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बाद काम शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि इसके अलावा अटेली क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर कर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर सुगनचंद सैनी, मंडल प्रधान कृष्ण शर्मा, मनोज गोपी, बिजेंद्र कुमार, कर्मबीर खिच्ची, मुकेश, विनोद कटकई, जोगेंद्र बजाड़, मंजीत कुमार, तेजप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।