इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में अबकी बार अनूठी पहल के साथ 72वें गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की रूप-रेखा इस प्रकार की होगी| इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन जिला रेवाड़ी के शहीद हुए सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला रेवाड़ी में समर्पित नामक संस्था के मूक एवं बधिरों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इनका अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारी भी देश-भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में पदक लाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन वाले खिलाडि़यों मेमंटो सहित नकद पुरस्कार राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा, इसी क्रम में विश्वविद्यालय की तरफ से इन्टर यूनिवर्सिटी में भाग लेने वाले लगभग 225 खिलाडि़यों जिनको ट्रक शूट भी दिए गए थे, उनको भी सम्मानित किया जाएगा।