रणघोष अपडेट. डहीना
डहीना पीएचसी के इंचार्ज अमन यादव व आइसीएन मंजीत यादव ने गांव वालों की मदद से बुजुर्गों के लिए कोविड-19 मेगा कैंप में आने जाने के लिए ई–रिक्शा मुहैया कराई। 80 वर्षीय नेत्रहीन विमला देवी ने टीका लगाने के बाद सभी बुजुर्गों से की अपील की सभी 60 साल से ऊपर के लोग आएं और टीकाकरण कराएं डॉक्टर अमन व उनकी टीम पिछले 2 दिन से लगातार गांव गांव जाकर जब कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। उन्हें लगा कि कुछ ऐसे बुजुर्ग हैं तो टीका तो लगवाना चाहते हैं लेकिन पीएचसी आने में असमर्थ हैं तो उन्होंने अपने स्टाफ के सहयोग से विशेष तौर पर मंजीत यादव आईसीएन ने गांव वालों से बात की और उनकी सहायता से दो ई रिक्शा बुजुर्गों को घर से लाने के लिए छोड़ने के लिए लगवाई। ताकि जो बुजुर्ग 60 साल से ऊपर हैं और टीका लगवाना चाहते हैं वह पीएचसी पर नहीं आ पा रहे तो उनके लिए लाने के लिए ई रिक्शा लगवाई जो बुजुर्गों को घर से लेकर आए वह घर छोड़कर आए। जब 80 वर्षीय विमला देवी जो कि नेत्रहीन है वह भी करोना का टीका लगवाने के लिए जब ई रिक्शा से पीएससी पर पहुंची तो सब ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया व उनके जज्बे को सलाम किया। विमला देवी ने कहा कि जब मैं 80 साल की हूं नेत्रहीन हूं तो मैं टीका लगवाने आई हूं तो मेरा सभी 60 साल से ऊपर बुजुर्गों से अपील है कि वह भी आए और टीकाकरण कराएं। इस अवसर पर दमन अनुराधा डॉक्टर इंदिरा ,मनजीत, तकनीकी अधिकारी प्रियंका सभी एएनएम व सभी एमपीएचडब्ल्यू सभी आशा वर्कर उपस्थित रहे।