हरियाणा सरकार व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हरियाणा के सभी न्यायिक अधिकारियों को डीसी रेट पर ड्राइवर रखने की स्वीकृति दे दी है। हरियाणा जज एसोसिएशन के अध्यक्ष जज अनुभव शर्मा ने ये मांग उठाई थी। खासतौर से गुरुग्राम में जज के पत्नी व बेटे की गनमैन द्वारा हत्या के बाद ये मामला उठा था। दरअसल,ड्राइवर की कमी के कारण जज को गनमैन से मजबूरन गाड़ी चलवानी पड़ती थी,ऐसे में गनमैन तनाव जाहिर करते थे। तमाम बिंदुओं में जज शर्मा ने सरकार व हाईकोर्ट से ड्राइवर की मांग का पत्र लिखा था। आज उस मांग को स्वीकार करते हुए डीसी रेट पर एक ड्राइवर रखने की अनुमति दे दी गई।