रेवाड़ी जिम एसोसिएशन की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक प्लैटर्स रेस्टोरेंट्स होटल ब्रास मार्केट पर हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित स्वामी ने अध्यक्षता करते हुए 13 फरवरी को आयोजित होने वाली मिस्टर रेवाड़ी बॉडीबिल्डिंग, मैन्स फिजिक रेवाड़ी व मिस रेवाड़ी फिटनेस प्रतियोगिता के बारे में सभी सदस्यों की राय जानी। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान कोविड की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता को कुछ समय के लिए स्थानांतरित किया जाए इस संदर्भ में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता हर रूप से बेहतर होगी। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक प्रिंस ग्रोवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता रॉकी,महासचिव विजय शर्मा दारा,उपाध्यक्ष शशि सिंगला,सचिव मुकेश शर्मा, सह सचिव चंदन माटा, कार्यकारिणी समिति सदस्य संजय पहलवान बावल, सिद्धार्थ शर्मा,मोहित यादव, प्रवीण यादव, संयोजक राजेश सैनी एवं एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य सुरजीत यादव ने अपने विचार रखे। बैठक के अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित स्वामी ने बैठक के आयोजक और हाइप जिम के संस्थापक राहुल यादव का बैठक के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया