ये पेट्रोल कहीं आग न लगा दे! इसकी क़ीमतें ही कुछ इस तरह बढ़ रही हैं! अब महाराष्ट्र कांग्रेस की ताज़ा धमकी को ही लीजिए। कांग्रेस की आपत्ति है कि पेट्रोल की क़ीमतें रिकॉर्ड बढ़ीं, 100 रुपये से ऊपर जा पहुँचा तो अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने इस पर ट्वीट क्यों नहीं किया? उसकी आपत्ति ज़्यादा इस बात को लेकर है कि जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी तो इन्हीं अभिनेताओं ने बार-बार ट्वीट किए थे तो अब चुप्पी क्यों? बस इसी बात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं की फ़िल्मों की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। बीजेपी नेता इन अभिनेताओं के बचाव में उतर आए हैं। यह विवाद इस संदर्भ में आया है कि पेट्रोल की क़ीमतें कई जगहों पर 100 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा हो गई हैं। मध्य प्रदेश में सादे पेट्रोल के दाम 100 रुपये के आँकड़े को पार करते हुए भारत में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने के रिकॉर्ड को छू गया है। तेल कंपनियों ने बुधवार को सादे पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर ज़िले के कोतमा में सादा पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर बिका। कोतमा के अलावा अनूपपुर ज़िला मुख्यालय पर सादे पेट्रोल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुए। राजस्थान के गंगानगर में बुधवार की बढ़ोतरी के बाद सादा पेट्रोल के दाम 100.13 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।