शनिवार को यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के सानिध्य में स्थानीय धौला कुआँ पर व्यापारियों ओर दुकानदारो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कनोड गेट ट्रैडर्स एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमे निम्नलिखित व्यक्तियों को विभिन्न पदों के लिए सर्वासम्मति से चुना गया।
अध्यक्ष- निरंजन उर्फ़ सुरेश शर्मा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – गोपाल चंद (डहिना वाले) , राजेश जैन , रोहताश यादव
उपाध्यक्ष – ललित गुप्ता , रितेश बंसल , विजय जैन
महा सचिव- प्रवीन अग्रवाल
सह सचिव – नितेश अग्रवाल
कोषाध्यक्ष- ज्ञान बाबू गुप्ता
संयोजक- मोहन लाल गुप्ता ( बबली)
संरक्षक- दिनेश कुमार अग्रवाल
मुख्य संरक्षक एवं सलाहाकार – अमित स्वामी
इस अवसर पर अमित स्वामी ने एसोसिएशन के चुने गये पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस एसोसिएशन से जुड़े किसी भी दुकानदार या व्यापारी की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान एकजुट होकर करे। फ़िलहाल कनोड गेट ट्रैडर्स ऐसोसिएशन में धौला कुआँ, कनोड गेट व ग्रेट खली मार्ग ( माल गोदाम रोड ) पर स्थित व्यापारी व दुकानदार होंगे , भविष्य में इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।