रणघोष खास. रेवाड़ी
यंग मैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रमोटर अमित स्वामी ने अपने अभिन्न मित्र एवं भारत के डब्लयू. डब्लयू.ई सुपरस्टार, हालीवुड- बॉलीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा-द ग्रेट खली को वर्ल्ड रेसलिंग एन्टरटेनमेंट की ओर से डब्लयू. डब्लयू.ई के सर्वोच्च सम्मान ‘‘हॉल ऑफ फेम‘ 2021 से नवाजे जाने पर संस्था की ओर से बधाई दी। अमित स्वामी ने कहा कि वे अपने मित्र की इस महान उपलब्धि पर बेहद गौरान्वित है और यह सम्मान पाने वाली खली पहले भारतीय ही नहीं अपितु पहले एशियन भी है। यह हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। स्वामी ने कहा कि वे शीघ्र ही गेट खली को रेवाड़ी आमंत्रित कर उनके लिए सम्मान समारोह करेंगे ताकि उनके अनेक चाहने वाले भी उनसे मिल सके। ग्रेट खली को इस सम्मान पाने पर दुनिया भर की हस्तियों से उन्हें बधाई प्रेषित की है। यहां बता दें कि रेवाड़ी में अमित स्वामी के प्रयासों से नगर परिषद ने शहर में एक मार्ग का नाम दा ग्रेट खली के नाम से भी रखा हुआ है। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से हुई विशेष मुलाकात में भी स्वामी खली के साथ पारिवारिक सदस्यों के तौर पर लीड करते हुए नजर आए।