यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बॉडीबिल्डिंग प्रमोटर अमित स्वामी व उनके अभिन्न मित्र डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार हॉलीवुड,बॉलीवुड फिल्म अभिनेता दिलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) ने चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव(पर्यावरण) हरियाणा धीरा खंडेलवाल व अतिरिक्त मुख्य सचिव (विद्युत) हरियाणा पी. के.दास से एक विशेष भेंट की उसमें ना केवल ये दो प्रमुख अधिकारी अपितु हरियाणा सचिवालय मे उपस्थित प्रमुख अन्य अधिकारीगण , नेतागण व कर्मचारी ग्रेट खली को देखकर अभिभूत हुएl धीरा खंडेलवाल व पी.के दास ने बॉडीबिल्डिंग और युवा उत्थान के कार्य में अमित स्वामी के योगदान की सराहना की वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रेट खली की WWE की उपलब्धियों को देश का गौरव व ग्रेट खली को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी व उनके अभिन्न मित्र ग्रेट खली शीघ्र ही रेवाड़ी में अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग व प्रोफेशनल रेसलिंग एकेडमी का निर्माण करने जा रहे हैं जहां से जिले, प्रदेश व देश के युवाओं को प्रशिक्षित होकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इन खेलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा l