विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो ने फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह सांभरिया की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक की मुरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर पूनम यादव चेयरमैन नगर परिषद रेवाड़ी को अपना ज्ञापन सौंपा। अभी हाल ही में किसी अज्ञात वाहन द्वारा अम्बेडकर चौक की सीढ़िया एवम स्टील रैलिंग तोड़ी हुई हैं। नगर परिषद चैयरमैन पूनम यादव से अनुरोध है कि क्षतिग्रस्त अम्बेडकर चौक की मुरम्मत करके इसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए । इस चौक के सौंदर्यीकरण बारे पहले भी सीटीएम के माध्यम से दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इस बारे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई । ऑल हरियाणा शेड्यूल कास्ट एम्प्लाइज फैडरेशन ,हजरस ,सेवा स्तम्भ व अन्य सभी सामाजिक संगठनों की प्रशासन से पुरजोर मांग है। आज इस अवसर पर मुख्य रूप से भगतसिंह सांभरिया ,जगदीश प्रसाद डहीन वाल,आर पी सिरोहा,बी डी मेंहरा,गजराजसिंह बुडपुर,करण सिंह नाहरवाल,ओमप्रकाश हुसैनपुर,हंसराज खरकड़ा आदि साथी उपस्थित रहे ।