असम में भाजपा की जीत में हरियाणा का गणित चला, 2 अप्रैल को ही चिट्‌ठी से बता दिया था मिलेगी इतनी सीटें

–    एक माह असम में डेरा जमाए रहे 10 विधानसभाओं के ओवरऑल इंचार्ज अरविंद यादव के खातें में आई छह सीटें, पहले ही बता दिया था कौनसी हारेंगे और जीतेंगे


WhatsApp Image 2021-05-03 at 6.22.24 PM

 असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार ढंग से हुई दुबारा वापसी की कई वजह रही। जिसमें एक मार्च को हरियाणा से असम पहुंची भाजपाईयों की टीम की विशेष भूमिका रही। हरियाणा हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव को हाई कमान ने 10 विधानसभा क्षेत्रों का ओवरऑल इंचार्ज बनाकर भेजा था। उनके पास मंगलदै लोकसभा क्षेत्र था जिसके सांसद दलीप सैकिया है जो संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैँ। एक माह चुनाव प्रचार करने के बाद 2 अप्रैल को अरविंद यादव ने एक चिट्‌ठी बनाकर हाईकमान के प्रमुख लोगों एवं मीडिया कर्मियों को दी थी जिसका खुलासा 2 मई के रजल्ट के बाद करना था। इस चिट्‌ठी में अरविंद यादव ने साफ लिखा था कि पार्टी कमलपुर, नलवाड़ी, पनैरी एवं रगियां सीट आसानी से जीत रही है। इन सीटों के आगे उन्होंने ए प्लस लिखा। मजबत एवं सीपीआर सीट को ए श्रेणी में रखा जिसमें सीपीआर पार्टी के खाते में आ गई लेकिन मजबत पर हार का सामना करना पड़ा। चार सीटों मंगलडोई, कलई, उदलगिरी एवं डल पर उन्होंने साफ कर दिया था यहां पूरी तरह कांटेदार टक्कर है। डल सीट तो पार्टी के हाथ से जा चुकी है। तीन में एक मिलेगी। वहीं हुआ उदलगिरी सीट भाजपा जीत गईं। इन 10 सीटों को जीतवाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के अलावा असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल, हेमंत बिश्वास, सांसद दिलीप सेकिया ने पूरी ताकत झोंक दी थी । प्रबंधन का पूरा जिम्मा अरविंद यादव के पास था। अरविंद यादव का कहना है कि असम में भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब के समर्पण की भावना है। दूसरा वे बढ़चढ़ कर दावा या बातें नहीं करते। हमने बूथ लेवल पर काम करना शुरू किया। वहां टीमों का गठन कर उनके सामने आ रही चुनौतियों को समझा। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती कार्यकर्ताओं के जोश एवं उत्साह में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसलिए हम लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहे। प्रत्याशी अपना काम करते रहे।  एक माह की दिन रात की एक्सरसाइज में हम बूथ लेवल पर मजबूत टीम को  खड़ा करने में कामयाब रहे यहीं हमारी जीत का मजबूत आधार बनी। दूसरा जनता भाजपा ने प्रदेश के 5 साल के कामकाज एवं पीएम नरेंद्र मोदी के किए गए वायदों पर भरोसा भी जताया। हमें खुशी है कि जिस संकल्प एवं मकसद से हाईकमान के दिशा निर्देश पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने हमें असम भेजा उस पर पर खरा उतर पाने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *