भाजपा मंडल रेवाड़ी बीजेपी के अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुमचंद यादव और रेवाड़ी मंडल भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के समूह ने अपने गुजरात दर्शन किए।अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में कर गान्धी जी के जीवन और उनके संघर्ष से परिचित हुए और अक्षरधाम मंदिर में जलधारा, फव्वारे, अग्नि, रंगीन लाइट, हवा, आदि की सहायता प्रस्तुत की गयी। पौराणिक कथा निचिकेता के दान और नचिकेता को यमराज के द्वारा दिये ब्रह्म ज्ञान को जाना। दादा हारीर की बावड़ी जा कर उसकी वास्तुकला से परिचित हुए। साबरमती में नौकायन करते हुए अहमदाबाद की खूबसूरती को निकट से देख कर जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव ने कहा कि हम भी रेवाड़ी जिले को इतना साफ सुथरा करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। रात्रि को अहमदाबाद के माणिक चौक पर रात्रि बाजार में गुजरात के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन व पकवानों का जायका लिया। उसके बाद वडोदरा स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जा कर भगवान शिव के अद्भुत रूप के दर्शन किये। फिर नर्मदा नदी के किनारे माँ नर्मदा के दर्शन करते हुए केवड़िया स्थित भारत के लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल की 182 ऊँची प्रतिमा *स्टेचू ऑफ यूनिटी* के दर्शन किये तथा वन विहार के साथ उस क्षेत्र को निकटता से जाना।