–शहीद दीपक कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव दक्षिण कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में शहीद हुए गांव जुडडी निवासी शहीद दीपक कुमार के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद दीपक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कोसली क्षेत्र के गांव जुडडी निवासी दीपक कुमार सुपुत्र स्व. श्रीकृष्ण कुमार 23 जून 2005 को 12 आमर्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और फिल्हाल कश्मीर में 24 आरआर बटालियन में तैनात थे। गत 27 जनवरी को कुलगाम में जब सुरक्षाबलों का दस्ता शम्सीपोरा इलाके में गश्त कर रहा था,तब घात लगाए बैठे आतंकवादियों द्वारा आईईडी से विस्फोट कर दिया गया,जिसमें दीपक कुमार शहीद हो गए थे। सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा किअहीरवाल की सैनिक परंपरा की केवल हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में धाक है। जब-जब भारत माता पर संकट के बादल छाए हैं, इस इलाके के वीर बहादुरों ने अपने प्राणों को न्योछावर करके न केवल देश की रक्षा की है, बल्कि अपने परिजनों व क्षेत्र को भी गौरवान्वित करने का कार्य किया है।