-मंगलवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले 13 किसानों में 11 किसान केरल से हैं
दिल्ली जयपुर राजमार्ग- 48 पर किसान आंदोलन 38वें दिन भी जारी रहा। किसान पूरी हिम्मत से अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चे पर डटे हुए हैं और 26 जनवरी के किसान गणतंत्र परेड की तैयारियां चल रही हैं।सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठी 15 महिला अनशनकारियों का मंगलवार सुबह 11 बजे जिंदाबाद के नारों के बीच दूध पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। अनशन पर लाभ सिंह, परमजीत सिंह, अज्जी, शंकर नारायण, एन.जी.रामकृष्णन, सुधीर, चोई कुट्टी, सुजीत, क्रिस्टी, संतोष, अली, विपिन, सुमे अनशन पर बैठे। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले 13 किसानों में 11 किसान केरल से हैं। यह आंदोलन के बढ़ते प्रसार और शाहजहाँपुर मोर्चे के उत्तरोत्तर मजबूत होने का प्रतीक है।अभी तक 100 से ज्यादा किसान आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। साथ ही केरल के किसान नेता विधायक एमवी विजय दास को दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धांजलि दी गई। मंच को कई किसान नेताओं व किसान आंदोलन का समर्थन करने आए गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं में गुरूचरण मोढ़, जंगशेर खान, मोहन सिंह फौजी, रामप्रसाद जांगिड, छगनसिंह चौधरी, मोहन नेता, जोराराम, इकराम विश्नोई, अनिल जीतरवाल, रामरतन बागड़िया, पवन दुग्गल, राजाराम मील, गोमा रावत, रामदास तड़वी, ताराचंद बराला, बेनीबाई बसावा, मालन काम्बले, कविता बनसोड़े, कंवर सिंह यादव, आरिफ खान, तारा सिंह सिद्धू, अमरसिंह, प्रभात कुमार व देवेंद्र सिंह चौधरी शामिल थे।आमसभा का संचालन डॉ. संजय “माधव” ने किया।