इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिला रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ के स्व-पोषित महाविद्यालयों में बीएड. में सत्र 2020-21 के लिए फेज-2 के तहत दाखिले हेतू आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक हजार विलम्ब राशि के साथ 26 जनवरी, 2021 से शुरू कर दी है जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 31 जनवरी, 2021 तय की गई थी, उसको बढ़ाकर 2 फरवरी, 2021 कर दी गई है।। अभ्यर्थी दाखिले से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया और रिक्त सीटों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है। है। योग्य अभ्यर्थी विवरण-पुस्तिका के अनुसार ऑन लाइन भरने और स्वयं को काउंसलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते है। दाखिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाऐं इस प्रकार है। सामान्य कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऑन लाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रुपए तथा एससीबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), डिफरंटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। दाखिला फीस केवल ऑन लाइन माध्यम से भरनी होगी।