इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में इस बार अनूठी पहल के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कुलपति ने अधिकारों के साथ–साथ कर्तव्यों का बोध करने और निर्वाहन करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक कर्मचारी अपने जिम्मेदारी ठीक प्रकार से निभाने का प्रयास करे तो यह भी राष्ट्र–भक्ति है और देश के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान है। इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन जिला रेवाड़ी के रेजांगला श
हीद हुए सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए उनकी वीरांगनाओं को शॉल के साथ स्मृति चिहन भेटकर सम्मानित किया। जिला रेवाड़ी में समर्पित नामक विद्यालय के मूक एवं बधिर छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय ने गणतंत्र दिवस पर इन छात्रों का विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कुलपति ने इस अवसर पर उन्हें और उनके अध्यापकों को शॉल के साथ स्मृति चिहन भेटकर सम्मानित किया। इन्हीं छात्रों में कुमारी अंजली जो 2019 में मिस इंडिया रह चुकी है और वर्तमान में महिला एवं बाल कल्याण आयोग तथा चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर है, को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा की संस्कृति को प्रकट करती हुई अनेक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। पदक लाकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ियों मे से शक्ति सोलंकी को 33 हजार रूपयें और अवनीश व ललित को 30 हजार रूपयें नकद पुरस्कार की राशि व मेंमेटो प्रदान करके सम्मानित किया गया