इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के समाज कार्य विभाग तथा कैंसर रोग को समर्पित संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में ‘कैंसर रोग की रोकथाम तथा स्वस्थ जीवन शैली’ विषय पर एक दिवसीय ऑन लाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एवं संगोष्ठी विवि के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ के नेतृत्व व मार्गदर्शन पर चलाया गया। कुलसचिव महोदया प्रो. ममता कामरा ने प्रतिभागी और संजीवनी टीम का स्वागत किया और इस प्रकार के गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर बल दिया। इसके साथ उन्होंने विश्वविद्यालय एवं समुदाय में कैंसर से मुक्त बनाने का अभियान चलाने की अपील की। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रूबी अहलुवालिया, संस्थापक संजीवनी रहे। रूबी अहलुवालिया ने बताया कि समय रहते कैंसर रोग की पहचान से तथा एक अच्छी सकारात्मक जीवन शैली से कैंसर रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने कैंसर रोग के निदानात्मक उपायों के बारें में तथा कैंसर रोग के सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक प्रभावों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि संजीवनी संस्था के द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम, वैलनेस और रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम तथा कैंसर रोगियों की देखभाल हेतु सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जा रहे। इसके बाद संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर संस्था से सयानिका ने सभी प्रतिभागियों को उनकी संस्था के द्वारा के उदेश्य, संस्था के द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यो के बारें में अवगत कराया। गीतिका मल्होत्रा ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में एक क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया और डॉ. अपर्णा, डॉ. स्वाति इस गतिविधि में मौजूद रहे।