मंगलवार को इंदिरा गांधी विश्विद्यालय में विधि विभाग के छात्रों ने कुलपति , परीक्षा नियंत्रक व विधि विभाग के चेयरपर्सन को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता व विधि विभाग के छात्र हिमांशु सिराधना ने बताया कि विधि विभाग के चतुर्थ व द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है व विधि विभाग के छात्रों को जिन्हें कोरोना काल के दौरान प्रमोट कर दिया गया था उनकी प्रमोशन को रद्द करते हुए परीक्षाए करवाई जा रही है। जिससे छात्रों में रोष तो है परंतु फिर भी छात्र परीक्षा देने को तैयार है परंतु छात्रों की मांग है कि चौथे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को आधा किया जाए जैसे कि प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 6 माह की समय अवधि होती है पर कोरोना काल के चलते चौथे सेमेस्टर की परीक्षा काफी विलंब हो चुकी है। जिसके चलते अभी पांचवे व छठे सेमस्टर की परीक्षाए भी शेष है।आम तौर पर अंतिम वर्ष वाले विद्यार्थियों के सत्र का अंत व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा मई जून में होती है और अभी चौथे सेमस्टर की परीक्षा ली जा रही है जिसके चलते तीन सेमेस्टर चौथे पांचवे व छठे की परीक्षाओं के लिए 4 महीने ही शेष रह गए है। जिस अंतराल में तीन सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाना मुश्किल है व छात्रों को भी पर्याप्त समय पढ़ाई के लिए नही मिल पा रहा है। इसे बाद छात्रों ने नारे बाजी करते हुए डीन ऑफ अकादमिक प्रोफ़ेसर एस.एस चाहर को अपनी समस्याएं बताई व ज्ञापन दिया। इस अवसर पर परगेश यादव, सूर्यकान्त यादव, भगवान, दीपक सैनी, रिंकू, संदीप अहलावत, सुधीर, संजय सिंघानिया, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।