इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के सत्र 2020-21 के लिए पीएच.डी पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी और अर्थशास्त्र शिक्षण विभागों में आरक्षित वर्ग की रिक्त सीटों के दाखिले के लिए जेआरएफ/नेट की परीक्षा पास आवेदकों के लिए विशेष अभियान के तहत नया शैडयूल जारी किया गया है। जो इस प्रकार है:
– आवेदन प्रारूप भरने की प्रारम्भ तिथि दिनांक 18 फरवरी, 2021
– सम्बन्धित विभाग में आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 26 फरवरी, 2021
(सायं 05 बजे तक)
– वरीयता सूची दर्शान की तिथि दिनांक 27 फरवरी, 2021
– फिजिकल काउंसलिंग की तिथि दिनांक 01 मार्च, 2021
(प्रातः 10:30 बजे से आरम्भ)
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के वाणिज्य और अर्थशास्त्र शिक्षण विभागों में अनारक्षित वर्ग की रिक्त सीटों के दाखिले के लिए प्रतीक्षा सूची में से योग्य आवेदकों के लिए नया शैडयूल जारी किया गया है जो इस प्रकार है। वरीयता सूची दर्शान की तिथि दिनांक 22 फरवरी, 2021Ø
फिजिकल काउंसलिंग की तिथि दिनांक 23 फरवरी, 2021Ø
(प्रातः 10:30 बजे से आरम्भ) । दाखिले से सम्बन्धित वर्ग व विभाग के हिसाब से रिक्त सीटों का विवरण, फीस व दिशा–निर्देशों आदि की अधिक जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।