इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के छात्र कल्याण विभाग के द्वारा विश्वविद्यालय में बड़ी धूमधाम के साथ लोहरी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ व कुलसचिव प्रो. ममता कामरा ने विश्वविद्यालय परिवार को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं दी।इस अवसर पर प्रो. एस.एस. चाहर, अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले, परीक्षा नियंत्रक सुरेश धनीरवाल, प्रो. मन्जु परूथी, डॉ. सरजीत सिंह डबास, डॉ. अभय सिंह यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रश्मि पुण्डीर, डॉ. सीमा महलावत, डॉ. रविन्द्र, डॉ. ममता अग्रवाल व युवा कल्याण की निदेशिका डॉ. अदिति सहित शिक्षक, गैर–शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।