इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, के वाणिज्य विभाग में ब्लॉक चेन तकनीक पर ऑनलाइन माध्यम से एक विशिष्ट वार्ता आयोजित की गई। इसमें अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. जी. रवि ने इस तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाया। उन्होंने आज के युग में ब्लॉक चेन तकनीक के महत्व एवं इससे जुड़ी चुनौतियों के बारें में भी बताया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान की टीम की तरफ से किया गया था। इसकी संयोजिका डॉ. पिंकी रानी ने प्रो. रवि का स्वागत किया एवं विभाग से उनका परिचय करवाया। कार्यक्रम के अन्त में विभागाध्यक्ष प्रो. तेज सिंह ने उनका धन्यवाद करते हुए इस वार्ता को भावी अनुसंधान कार्या के लिए बहुत उपयोगी बताया। इसमें वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबन्धन विभाग के शोध छात्रों ने भाग लिया।