दो दिनों में मांगों पर अमल नहीं हुआ तो कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
आईजी यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग इंपालाइज एसोसिएशन ने अनेक मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कुमार, उपप्रधान बलजीत कुमार, सचिव विकास, संयुक्त सचिव अनिल कुमार दहिया,कोषाध्यक्ष पंकज मलिक समेत अनेक कर्मचारियों ने बताया कि वीसी को सौँपे ज्ञापन में 6 प्रमुख मांगों को उठाया गया है। इसमें सभी योग्य कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए। 2015 में बनाए गए पदोन्नत नियमों को वापस लिया जाए, एमडीयू रोहतक के नियमों को लागू किया जाए, जिसे आईजीयू की प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग में अपनाया गया था। सुरेंद्र सिंह को पुन: एसडीओ बनाया जाए। अनिल कुमार लिपिक को हटाए गए 3 वार्षिक वृद्धि तुरंत प्रभाव से पुन लागू की जाए। तरूण कुमार लिपिक की सेवाओं को पुन: तुरंत प्रभाव विवि में लिया जाए। किसी भी गैर शिक्षण कर्मचारी को नाजायज परेशान नहीं किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि अगर ज्ञापन प्राप्ति के बाद दो दिनों के भीतर इन जायज मांगों पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन कानून दायरें में कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके लि विवि प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।