3 मार्च 2021 जिले के राजगढ़ गाँव की बेटी मुस्कान को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयवीर योगी ने रायपुर में आयोजित 32वीं वेस्ट जॉन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएं प्रेषित की । जयवीर योगी ने मुस्कान के कोच निहाल सिंह को भी फूलमालाएं पहनाकर सम्मनित किया । योगी ने कहा की आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है । मुस्कान की यह उपलब्धि केवल जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है । इस अवसर पर नवीन रोहिल्ला, संदीप चौहान, कृष्ण सिंह, योगेश भारद्वाज , मुकेश नम्बरदार, श्याम सुंदर, पंच बिजेंद्र तथा धीरज चौहान ने भी मुस्कान को शुभकामनाएं दी ।