अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (सांझा मंच) के आह्वान पर अनाजमंडी के किसान भवन में किसान संगठनों की मीटिंग हुईँ। इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ुनी) के जिला प्रधान समे सिंह, उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर, अशोक कुमार मुसेपुर, जय किसान आंदोलन से धर्मपाल नंबरदार, यूटीयूसी संगठन के राज्य प्रधान एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह, व्यापार मंडल रेवाड़ी के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, आल इंडिया किसान- खेत मजदूर संगठन जिला सचिव रामकुंवार निमोठ, अभय सिंह, राजकुमार, मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन के महाबीर गुर्जर, मूल निवासी संघ रेवाड़ी से सुबे सिंह, ग्रामीण चौकीदार संगठन से सूरज प्रधान एवं दयानंद उपस्थित रहे। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा किसानेां के संघर्ष के समर्थन को 8 दिसंबर को घोषित भारत बंद को संपूर्ण सफल बनाया जाएगा। मीटिंग में 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे रावतुलाराम पार्क में संगठन के लोग एकत्र होंगे जो संगठित होकर रेवाड़ी बंद में अपना भागेदारी सुनिश्चित करेंगे।