इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के द्वारा समाज एवं युवाओं में कौशल और क्षमता निर्माण को लेकर उत्प्रेरित-उभरते उद्यमियों के लिए अभिनव व्यावसायिक विचार पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ के नेतृत्व, कुलसचिव महोदय डाॅ. प्रमोद कुमार सहित कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सोनू मदान के मार्गदर्शन पर चलाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों न पंजीकरण करवाया और चयनित व्यावसायिक प्रस्ताव की प्रस्तुतीकरण करवाई गई जिनका उद्देश्य 15से 29 वर्ष के युवाओं में उभरते व्यवसायिक विचारों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार रहे और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा ने युवाओं के व्यवसायिक जज्बें को बढ़ावा दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. गीतिका मल्होत्रा और सुशान्त सिंह ने किया और न्यायाधीश प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डाॅ. रितु बजाज, फाॅर्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनीलकुमार, प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. भारती तथा डाॅ. सुशान्त यादव रहे। इस कार्यक्रम की निधिकरण
भारत विकास परिषद रेवाड़ी द्वारा की गई जिसमें कार्यक्रम में युवाओं के व्यवसायिक प्रस्ताव को प्रेरित के लिए विजेता गौरव को प्रथम स्थान पर 3100 रुपए, द्वितीय स्थान पर महक को 2100 रूपयें और तृतीय स्थान पर रिशु चैहार को 1100 रुपए आकर्षक राशि से सम्मानित किया । अन्त में डाॅ. सोनू मदान ने अपने शब्दों से सभी का आभार प्रकट किया। । कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ. सुशांत सिंह, आयोजन सदस्य समाज सेवी डाॅ. अरूण गुप्ता, समाज सेवी डाॅ. नवीन अरोड़ा, समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. गीतिका मल्होत्रा और योग विभाग के विद्यार्थी सचेत है।