आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की जानकारी देकर दर्जनों परिवारों के फॉर्म भरवाए : सतीश खोला

भाजपा नेता सतीश खोला के सैक्टर एक कार्यालय पर आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की जानकारी देकर दर्जनों परिवारों के लिए फॉर्म भरवाए । कार्यक्रम में  मुकेश गोकलगढ़, सुशीला गोकलगढ़, कमला आदर्श नगर, महेश मुक्तिवाड़ा, रामसिंह फद्नी, सुबे सिंह कुतुबपुर, जनक रानी बल्लुवाड़ा, संतरा नई आबादी, कमलेश शिव कॉलोनी, कृष्णा शिव कॉलोनी, रोशनी शिव कॉलोनी, सुरेश धारूहेड़ा, शिल्पा बूढ़पुर, कमलेश बूढ़पुर, तारावती साधुशाह नगर, निर्मल धारूहेड़ा, ऊषा आदर्श नगर, चेतन सिंह नई आबादी, लाल सिंह नई आबादी, नेकीराम धारूहेड़ा, विकास फदनी, नीलम फदनी, सुमन मूसेपुर, पूनम धारूहेड़ा, हंसराज धारूहेड़ा, निर्मल धारूहेड़ा, चेतन धारूहेड़ा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

           सतीश खोला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से लड़कियों के कल्याण हेतु आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत की  हुई है, जिसका उद्देश्य राज्य में भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना और बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी अनुसूचित जाति और जरूरतमंद परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए, सभी परिवारों को दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन फाॅर्म आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त उपलब्ध होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा सरकार की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लड़की अविवाहित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *