आब्जर्वर पंकज यादव व डॉ हनीफ कुरेशी की उपस्थिति में सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी नगर परिषद चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह, नगर परिषद रेवाडी के प्रधान पद के आरओ एवं एडीसी राहुल हुड्डïा, नगर परिषद धारूहेडा के प्रधान पद के आरओ एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, सीटीएम संजीव कुमार, नगर परिषद रेवाडी के वार्ड पार्षद के आरओ त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार तथा नगर पालिका धारूहेडा के वार्ड पार्षद के आरओ प्रदीप देशवाल, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार निशा भी मौजूद रहें। आब्जर्वर पंकज यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सभी उम्मीदवारों द्वारा की जानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक व उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत या समस्या है, तो वह लोक निर्माण विश्राम गृह में आकर अपनी बात हमारे सामने रख सकते है। मेरा मोबाइल नंबर 7206897645 व दूरभाष नंबर 01274-221222 है। आब्जर्वर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की पूरी स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव कार्य निष्पक्ष व स्वतंत्र ढ़ंग से हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की पालना करें। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपनी ओर से चुनाव कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईपीएस डॉ हनीफ कुरैषी ने कहा कि मेरा मोबाइल नंबर 7206877646 व दूरभाष नंबर 01274-221223 है, जिस पर चुनाव संबंधी शिकायत व सुझाव के लिए सम्पर्क कर सकते है। नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए खर्च से संबंधित खर्च आब्जर्वर श्री आदित्येंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 7206837646 है।
इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का दूसरा रेडंमाईजेशन (याद्रच्छिकीकरण) चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 145 व 145 सीयू तथा नगर परिषद धारूहेडा के लिए सिंगल पोस्ट बीयू 49 बीयू, व 44 सीयू का रेडंमाईजेशन किया गया। रेवाडी नगर परिषद के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 197 व सीयू 122 तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए मल्टी पोस्ट बीयू 107 व सीयू 33 का रेडंमाईजेशन किया गया है।