आमजन की शिकायतों का तुरन्त निपटारा करें अधिकारी : कुशल कटारिया

एसडीएम कुशल कटारिया ने सुनी आमजन की समस्याएं


उपमंडल अधिकारी (ना.) कुशल कटारिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान करने के निर्देश दिए। एसडीएम कुशल कटारिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि लोगों के चक्कर लगाने की बजाय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे लोगों की समस्याओं का तुरंत स्थायी समाधान करें। एसडीएम ने आमजन से सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए क्रियान्वित योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस बीच एसडीएम ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना की समीक्षा की और मार्किट कमेटी अधिकारियों को योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों को मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल गेहूं और सरसों कटाई का सीजन शुरू हो गया है,ऐसे में हमें किसानों को खेतिहर मजदूरों को कृषि यंत्रों का प्रयोग करते समय पूरी सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कोसली मंडी में गेहूं और सरसों खरीद को लेकर मंडी सचिव ने विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर गांव श्याम नगर के पूर्व सरपंच प्रभाती लाल,गजे ङ्क्षसह,जगदेव एडवोकेट,पूर्व सरपंच सतपाल,गुलाब सिंह,बिजेंद्र ङ्क्षसह,दर्शन कुमार,राकेश,ठंडूराम,ओमप्रकाश,जगदीश नंबरदार आदि ग्रामीणों ने गांव में हरिजन चौपाल में लगे पंचायती ट्यूबवेल कनेक्शन को सुचारू रूप से चलवाने बारे समस्या रखी,जिस पर संबंधित अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव बसंत कुमार,उपाधीक्षक निशा यादव,रीडर जोगेंद्र ङ्क्षसह,टीआरए सतीश डागर,आरसी योगेंद्र ङ्क्षसह यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

One thought on “आमजन की शिकायतों का तुरन्त निपटारा करें अधिकारी : कुशल कटारिया

  1. 7 million followers, while his Spanish language page has 1 million followers can you buy priligy author Smita Bhatia and Palomares, and Lindsey Hageman and Yanjun Chen and Wendy Landier and Kandice Smith and Heidi Umphrey and Reich, and Zamora, and Armenian, and Bevers, and Anne Blaes and Tara Henderson and David Hodgson and Hudson, and Korde, and Melin, and Merajver, and Linda Overholser and Sandhya Pruthi and Wong, and Garber,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *