रेवाड़ी सराय बलभद्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा के सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पार्टी आगामी पंचायती चुनाव जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति को लेकर बताया कि पार्टी अपने चिन्ह पर हरियाणा में प्रत्याशी उतारेगी।आम आदमी पार्टी रेवाड़ी के सदस्यों से विचार विमर्श किया ऐवं सर्च कमेटी बनाई जो कि मेहनती ऐवं ईमानदार प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी।इस अवसर पर दक्षिणी हरियाणा जोन के संयोजक आर.एस राठी,संगठन मंत्री ओपी.गुप्ता,व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल,लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक वर्मा,महिला विंग से पंकज बाला,रेखा दहिया,दक्षिण हरियाणा युवा अध्यक्ष धीरज यादव,कोषाध्यक्ष ऋषि गोयल ,किसान अध्यक्ष विजय गोदरा,रेवाड़ी जिलाअध्यक्ष कुलदीप शर्मा व समस्त कार्यकारिणी के साथ नागरिक भी उपस्थित रहे।