आरएनएस क्रिकेट एकेडमी दरौली ने एक रन से जीता मैच

राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल दरौली में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच आरएनएस क्रिकेट एकेडमी और श्याम क्रिकेट एकडमी सिकंदरपुर गुरुग्राम के बीच खेला गया।आरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 157 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमें दीपक ने 35 रितिक ने 14 और देव ने 41 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री श्याम क्रिकेट एकडमी सिकंदरपुर की शुरुआत निराशाजनक रही परंतु मध्यक्रम में क्रिश्चन 30 रन गुरु ने 82 रन और बंटी ने 15 रन का योगदान देकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। अंत में जीत आर एन एस क्रिकेट एकेडमी के हाथ लगी और रोमांचक मैच में 1 रन से जीत दर्ज की। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीपक को मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऋतिक को मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल के निदेशक राय सिंह यादव ने विजेता और उपविजेता टीम को इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मास्टर भगवान जाटूसाना सुरेंद्र जोशी, राजेश ,गुड़ियानी, तथा नरेंद्र समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

One thought on “आरएनएस क्रिकेट एकेडमी दरौली ने एक रन से जीता मैच

  1. cenobamate, tiagabine priligy 60 mg The term renal failure is often associated with the most severe degrees of impairment and can encourage a sense of complacency when dealing with lesser degrees of dysfunction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *