केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत की बेटी एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आरती राव कोरोना पॉजीटिव होने के बाद उनके समर्थकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाएं व हवन यज्ञ करने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने जिला सचिवालय के सामने स्थित अपने आवास पर हवन यज्ञ करवाया। दो घंटे से अधिक चले इस आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने इसमें भाग लिया। आर्य समाजी ऊषा आर्य एवं पंडित नरेंद्र कौशिक ने हवन की प्रक्रिया को पूरा करवाया। सुनील यादव अपनी पत्नी मंजू यादव के साथ यजमान रहे। यज्ञ के उपरांत सुनील यादव ने कहा कि यह आयोजन मौजूदा हालात में इंसानियत- मानवता को बचाए रखने और हमारी बहन आरती राव के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के उद्देश्य से किया गया। यह समय एक दूसरे की ताकत बनने का है। हम सभी को अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर ऊषा आर्य ने स्वामी दयानंद के प्रंसगों का उदाहरण देते हुए अपने भजनों से प्रकृति के साथ हो रहे प्रतिघात की तस्वीर पेश की। इस मौके पर समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय मित्तल, पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत सिंह, कैप्टन भोलाराम, विवेक ढींगरा, मुकेश यादव, प्रदीप यादव गोकलगढ., पूर्व प्रधान विजय राव, हुकम ठेकेदार, चेतराम सैनी, प्रहलाद सिंह, दीपक यादव, रामकिश बसेरा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।