मंगलवार गढ़ी बोलनी रोड स्थित आरपीएस. इंटरनेशनल विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में ऑनलाइन बाल महोत्सव 2020 ( हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर) की तरफ से घोषित डिस्ट्रिक एम्बेसडर नव्या रावल रहीं ।जिसने छोटी सी उम्र में विद्यालय ही नहीं बल्कि जिला रेवाड़ी का मान-सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रीती लांबा ने विद्यालय प्रबंधन को उनके राष्ट्रव्यापी लक्ष्यों के लिए व बच्चों में संस्कार, देश के प्रति सम्मान, और जीवन मूल्यों की आवश्यकता पर अग्रसर रहने पर कोटि कोटि आभार प्रकट किया साथ ही हमेशा की ही भांति अभिभावकों के अतुलनीय परिश्रम को श्रेष्ठ बताया व सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।