“किंगडम ओफ़ ड्रीम, गुरुग्राम” की ओर से रेवाडी के आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में डान्स टैलेंट हंट के नाम से एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेवाडी के अनेक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रेवाडी के राज इंटरनेशनल स्कूल केजी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया।राज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठवीं की अदिति और कक्षा आठवी की मान्या मखीजा ने शानदार प्रस्तुति दी।प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान के तौर पर अदिति और मान्या मखीजा को ट्रॉफी दी गई विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने दोनों बच्चों को बधाई दी और बताया की प्रतिभा के क्षेत्र में धनी आदिती और मान्या ने डान्स के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने विद्यालय के अन्य सभी बच्चों को भी शिक्षा के साथ साथ इस प्रकार की नृत्य संगीत आदि गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।