कार्यक्रम के दौरान तुलसी पूजा के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन
आरपीएस स्कूल में क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान तुलसी की भी पूजा की गई तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन हो लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कौशिक ने दीप प्रज्जवलित व तुलसी पूजा कर किया गया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम का हजारों छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता, दादा-दादी व अन्य परिजनों ने जूम व फेसबुक पर लुत्फ उठाया। इस दौरान संस्था के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में वे बच्चों को स्पॉट करें। बचपन और युवा अवस्था में काफी अंतर होता है। अपनी सोच को बच्चों पर थोपने की बजाय उनकी रुचि का भी ख्याल रखे।
उन्होंने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के संस्कारों में उपयोगी सिद्ध होते हैं। आज के दिन क्रिसमस के साथ-साथ तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने घर में लगाते हैं। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं। प्राचार्य सुभाष यादव ने भी बच्चों को इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में हमेशा खुश रहने के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों का इस भव्य और सुन्दर आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कौशिक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया।