– हनुमानजी की शरण में जाने से सभी के कष्ट मिट जाते हैं :- डॉ. ओपी यादव
आरपीएस स्कूल में शुक्रवार को हनुमानजी के मंदिर का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रसिद्ध शास्त्री हरि प्रकाश जोशी द्वारा मंदिर में हवन-यज्ञ करवाया गया जिसमें आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव व उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी, राजपाल यादव व उनकी पत्नी कौशल्या देवी मुख्य यजमान रहे। इस दौरान विद्यालय की संगीत टीम ने हनुमान जी के भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। हवन के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. ओपी यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम और माता दुर्गा की कृपा चाहने के लिए हनुमानजी की भक्ति जरूरी है। हनुमानजी की शरण में जाने से सभी के कष्ट मिट जाते हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के पास अष्टसिद्धियां और नौ निधि थी जिनमें मानव जीवन की सभी पीड़ाओं को हरने की क्षमता थी। इसी कारण उन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने कहा कि हनुमानजी के पास कई वरदानी शक्तियां थी। वे इतने शक्तिशाली होने के बावजूद ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पित हैं तथा वे अपने भक्तों की सहायता तुरंत ही करते हैं। हमें सच्चे मन से प्रभु की भक्ति में मन लगाना चाहिए इससे मन को शांति भी मिलती है। शास्त्री हरि प्रकाश जोशी ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य पर हवन का बड़ा महत्व होता है। हवन से जहां वातावरण शुद्ध होता है, वहीं मानव के विचारों में भी शुद्धता आती है। हमें इस प्रकार के अनुष्ठान समय-समय पर करते रहना चाहिए। हर विपदा में हनुमानजी को याद करना चाहिए । कार्यक्रम में आरपीएस स्कूल के प्राचार्य सुभाष यादव, बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. शशी यादव, डॉ. धर्मेश कौशिक, उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर, विंग हैड पवन तिवाड़ी, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत, भगवान सिंह, जिले सिंह, अधीक्षक देवेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिंह, महेश कुमार आईटी, सज्जन शास्त्री, संगीत टीम से ईश्वर सिंह सैनी, ईश्वर वेदी, मोहन कुमार, इन्द्रजीत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।