गांव बासदुदा में स्थित विद्यालय से चौथी कक्षा के 9 विद्यार्थियों ने 1,2 अप्रैल को देश के एकमात्र स्पोर्ट्स स्कूल एमएनएसएस में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फिजिकल टेस्ट दिया था। आए परीक्षा परिणाम में सभी 9 विद्यार्थी ने इस परीक्षा में बाजी मारी है । विदित रहे की लगभग 3 हजार विद्यार्थियों ने फिजिकल टेस्ट दिया था। चौथी कक्षा की 80 सीटों के लिए लगभग 300 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है इसमें 9 विद्यार्थी इस स्कूल के भी हैं यह सभी चयनित बच्चे अब लिखित परीक्षा देंगे। अभिभावकों ने विद्यालय में पहुँचकर प्रिंसिपल व कड़ी मेहनत करने वाली टीम का धन्यवाद किया । चयनित विद्यार्थियों में इशांत सुपुत्र मनीलाल हुडिया खुर्द,शुभम सुपुत्र अजित बासदुदा, साहिल सुपुत्र परवीन खेड़ी,तनीष सुपुत्र सुनील नांगल जमालपुर,जयंत सुपुत्र बहादुर सिंह नांगल जमालपुर,लक्ष्य सुपुत्र राकेश पाड़ला, यश सुपुत्र परवीन पाड़ला,चंचल कुमारी c/o ललतेश पाड़ला,निखिल सुपुत्र जगदीश पाड़ला शामिल हैं। विद्यालय की प्राचार्या मुकेश यादव ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को बधाई दी । इस अवसर पर मंजू देवी,मुनेश,आरती,मीना,सरिता,मनोज,सोनिया,सुनील, परवीन,कंवर सिंह,ममता देवी ,ललतेश राहुल पवन कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।