आवाज़ फाउंडेशन रेवाड़ी के तत्वाधान में 13 फ़रवरी को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा (रजि०) की  जिला इकाई रेवाड़ी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ व प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र रंगा लिसानिया ने बताया कि 13 फ़रवरी 2021 (शनिवार) को 10. 30 बजे अम्बेडकर भवन, नियर आज़ाद चौक रेवाड़ी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के छात्र -छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 2020 में कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इसमें सिर्फ रेवाड़ी जिले के स्टूडेंट्स सम्मानित होंगे। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन लिए अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व अंकतालिका की कॉपी फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ के व्हाटस एप नम्बर – 9812736531 पर अपने नाम पते सहित भेज सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि 07 फ़रवरी 2021 रहेगी।  प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राजदूत आज़ाद सिंह तूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *